जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के पहाड़पुर ग्राम पंचायत के नसीरूद्दीन हाई स्कूल पर मिड डे मिल में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। आरोप है कि खाद्य सामग्री के साथ प्रति महीने ही सड़ा आलू दिया जाता है। इस महीने के मिड डे मिल में भी सड़ा आलू मिलने पर अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन मिड डे मिल में भ्रष्टाचार कर रहा है। इसे लेकर स्कूल में हंगामा शुरू हो गया। आरोप है कि शीत काल में कम दाम में आलू मिल रहे हैं। इसके बावजूद भी हर महीने बच्चों के मिड डे मिल में सड़ा आलू दिया जा रहा है। साथ ही अन्य सामग्रियां भी काफी कम दी जा रही है।
Comments are closed.