बदहाल सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोग खुश, पंचायत समिति की अध्यक्ष लिपिका बर्मन घोष ने किया उद्घाटन
मालदा। पाड़ाय समाधान योजना के माध्यम से बेहाल रास्ते की समस्या के बारे में लोगों ने पंचायत को अवगत कराया था। इस शिकायत के बाद ही इलाके की तीन बदहाल सड़कों का निर्माण कार्य तृणमूल परिचालित इंग्लिश बाजार पंचायत समिति ने शुरू करवाया है। महदीपुर ग्राम पंचायत के घोषपाड़ा से लेकर दासपाड़ा तक करीब डेढ़ किलोमीटर के तीन कंक्रीट के रास्तों के ढलाई का काम शुरू किया गया है। मंगलवार सुबह इसका उद्घाटन इंग्लिश बाजार पंचायत समिति की अध्यक्ष लिपिका बर्मन घोष ने किया। लोगों ने इसके लिए पंचायत समिति को साधुवाद दिया है।
रास्तों के ढलाई का काम शुरू होने से स्थानीय लोगों में ख़ुशी देखी जा रही है। उनका कहना है कि काफी दिनों से कच्चे रास्ते के कारण लोगों को परेशानी होती थी। बारिश में कीचड़ हो जाता था। इसके बाद पाड़ाय समाधान के माध्यम से हमने इसकी शिकायत पंचायत समिति से की थी। इसके बाद ही रास्ता निर्माण का कार्य शुरू हुआ।
लिपिका बर्मन घोष ने बताया कि पाड़ाय समाधान के माध्यम से महदीपुर ग्राम पंचायत के घोषपाड़ा से दासपाड़ा इलाका तक करीब डेढ़ किलोमीटर रास्ते के निर्माण के लिए आठ लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। आज से कार्य शुरू हुआ है। जल्द ही काम पूरा कर लिया जायेगा।
Comments are closed.