जलपाईगुड़ी । सीमा सुरक्षा बल के द्वारा उठाये जा रहे तमाम क़दमों के बावजूद बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घूसपैठ थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में एक महिला सहित पांच बांग्लादेसी घुसपैठियो को गिरफ्तार किया गया है। जलपाईगुड़ी के मानिकगंज चौकी पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से बांग्लादेशी नोट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। इन सभी को जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने लाया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे भारत में क्यों और कैसे आए। गिरफ्तार लोगों में लिटन शेख (26 ), हृदय शेख (25), जुबैदुल सिकदार (32), अनारुल मिया (40) और परवीन बेगम (32) हैं। वे सभी बांग्लादेश के नरैल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Comments are closed.