Home » पश्चिम बंगाल » बागडोगरा अतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे बद, स्पाइस जेट की सभी फ्लाइटों के उड़ान हो सकते है प्रभावित

बागडोगरा अतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे बद, स्पाइस जेट की सभी फ्लाइटों के उड़ान हो सकते है प्रभावित

बागडोगरा। पश्मिम बंगाल के बागडोगरा अतरराष्ट्रीय हवाइअड़्डे पर रनवे बद होने के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो गया है। एक न्‍यूज एजेंसी के अनुसार स्पाइसजेट की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि बागडोगरा (IXB) में 400 घटे तक. . .

बागडोगरा। पश्मिम बंगाल के बागडोगरा अतरराष्ट्रीय हवाइअड़्डे पर रनवे बद होने के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हो गया है। एक न्‍यूज एजेंसी के अनुसार स्पाइसजेट की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि बागडोगरा (IXB) में 400 घटे तक रनवे बद रहने के कारण, सभी फ्लाडइटों के प्रस्थान और आगमन प्रभावित हो सकता है। दरअसल भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बागडोगरा हवाड़े अड्डे पर उड़ानों को आशिक रूप से बंद करने पर कहा कि भारतीय वायुसेना की तरफ से रनवे के मरम्मत का काम कराया जा रहा है।

 

Web Stories
 
शाम की क्रेविंग के लिए ऐसे झटपट बनाएं ढोकला बार-बार छींक आने पर क्या करें? घर की इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से हर मनोकामना होगी पूरी Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत