बागडोगरा से ढाका के बीच शुरू हो सकती है सीधी हवाई सेवा, भारत-बांग्लादेश के पर्यटन व्यवसाय को एक नया आयाम देने के लिए बैठक आयोजित
सिलीगुड़ी । बांग्लादेश की राजधानी ढाका और पूर्वोत्तर भारत का सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्टस बागडोगरा के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू हो सकती है, अगर ऐसा होता है दोनों देशों के पर्यटको और उद्यमियों के लिए काफी फ़ायदेमंद होगा।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण दो साल से भारत-बांग्लादेश का पर्यटन व्यवसाय ठप पड़ा हुआ था। दोनों देशों के बीच पर्यटन व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के लिए सिलीगुड़ी के उत्तर टाउनशिप स्थित सिंगलिला क्लब में एक चर्चा बैठक आयोजित की गई। इस चर्चा बैठक में दोनों देशों के पर्यटन जगत से जुड़े उद्यमियों ने भाग लिया। बैठक में दोनों देशों के उद्यमियों के द्वारा सभी चर्चाओं को लेकर श्वेत पत्र तैयार किया गया । पर्यटन व्यापारियों द्वारा तैयार श्वेत पत्र प्रस्तावों को अपने-अपने देशों के पर्यटन मंत्रालय को भेजा जाएगा।
भारत के तरफ से इस बैठक में हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क के प्रतिनिधि उपस्थित हुए, तो वही दूसरी तरफ बांग्लादेश की तरफ से पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन के बांग्लादेश चैप्टर के सदस्य उपस्थित हुए थे। बैठक को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और बांग्लादेश पर्यटन बोर्ड द्वारा सह-प्रायोजित किया गया था।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश के साथ उत्तरी बंगाल और सिक्किम के बीच पर्यटन व्यवसाय को विकसित करने के लिए हवाई संचार प्रणाली को मजबूत करने की मांग की गई। पर्यटन से जुड़े सम्राट सान्याल ने कहा कि पर्यटन विभाग की आज की बैठक की चर्चा पर एक श्वेत पत्र प्रकाशित कर प्रस्ताव के रूप में पर्यटन विभाग को भेजेंगे। बागडोगरा से ढाका के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की गयी है। यह बेहतर होगा कि बागडोगरा को ढाका और काठमांडू के साथ जोड़ा जाए, ताकि हमारे सभी पर्यटन स्थलों के साथ वैश्विक बाजार में एक अलग जगह मिल सके।”
बांग्लादेश के पर्यटन व्यवसायी तौफीक अहमद ने कहा कि बांग्लादेश में कई छोटे नए पर्यटन केंद्र पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने पद्मा ब्रिज के बारे में कहा, ”पद्मा ब्रिज को टूरिस्ट सेंटर नहीं कहा जा सकता, लेकिन पर्यटन को सुविधाजनक बनाने में पद्मा ब्रिज की बड़ी भूमिका है।”
Comments are closed.