डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी शुक्रवार को केदारनाथ धाम पहुंचीं। उन्होंने बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया और मत्था टेका। उन्हें देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रानी ने भी सबके साथ फोटोज क्लिक कराईं। माथे पर तिलक लगाए रानी की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो मंदिर समिति के सदस्यों के बीच खड़ी हैं और पोज दे रही हैं।
इसी साल ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ फिल्म में नजर आने वाली Rani Mukerji ने केदारनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा की और अभिषेक किया। जानकारी के मुताबिक, वो हेलिकॉप्टर से बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मंदिर समिति की तरफ से उन्हें विशेष प्रसाद और बागमबर छाल वस्त्र भेंट किया गया।
45 साल की रानी ने दर्शन के बाद मंदिर परिसर में ही कुछ समय बिताया। केदारनाथ की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है। रानी भी वहां के खूबसूरत नजारों में खो गईं। उन्होंने वहां घूमा और फोटोज-वीडियोज भी क्लिक किए।
Comments are closed.