Home » पश्चिम बंगाल » बारिश का कहर : दार्जिलिंग के जोरेथांग मझिगांव रोड रंगीत नदी में बहा

बारिश का कहर : दार्जिलिंग के जोरेथांग मझिगांव रोड रंगीत नदी में बहा

दार्जिलिंग । पहाड़ पर पिछले कई दिनों से बारिश ने कहर ढाया हुआ है। मूसलाधार बारिश के कारण नदी का पानी बढ़ने से जोरेथांग मझिगांव रोड गुरुवार को रंगीत नदी में बह गया। मझिगांव में सड़क ध्वस्त होने के बाद. . .

दार्जिलिंग । पहाड़ पर पिछले कई दिनों से बारिश ने कहर ढाया हुआ है। मूसलाधार बारिश के कारण नदी का पानी बढ़ने से जोरेथांग मझिगांव रोड गुरुवार को रंगीत नदी में बह गया। मझिगांव में सड़क ध्वस्त होने के बाद इस सड़क के आसपास के मकान खतरे में पड़ गये हैं। वहीं प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए परिस्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है।

Web Stories
 
सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स डिनर के बाद इन हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करने से वजन होगा कम रोजाना शाम को ये योगासन करने से सेहत रहेगी चकाचक