डेस्क । शो ‘बालिका वधू’ से मशहूर हुईं अभिनेत्री अविका गौर अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ आज सात फेरे ले चुकी हैं। उनकी शादी में कई सेलेब्स शामिल हुए। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
अविका गौर और मिलिंद ने रचाई शादी
अभिनेत्री अविका गौर, जो ‘बालिका वधू’ शो से मशहूर हुईं, उन्होंने आज अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी कर ली है। दोनों रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में साथ नजर आए और यहीं शादी का फैसला लिया। शादी की सारी रस्में, जैसे हल्दी, मेहंदी, बारात और फेरे, शो के सेट पर ही हुईं। शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई। बारात सुबह आई और फेरे दोपहर में हुए। ‘पति पत्नी और पंगा’ शो के बाकी कलाकार जैसे हिना खान, ईशा मालवीय, रुबीना दिलैक और मुनव्वर फारूकी भी शादी में शामिल हुए।
स्कूटर पर आए मिलिंद
मिलिंद स्कूटर पर बारात लेकर आए और इस दौरान उत्साह से नाचते हुए दिखे। अविका ने पारंपरिक लाल और सुनहरे रंग का लहंगा पहना, जिसमें भारी पन्ना जड़ित गहने थे। मिलिंद ने पीच और सुनहरे रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी। शादी के बाद दोनों ने तस्वीरें खिंचवाईं और नाचते हुए खुशी मनाई।
हल्दी और मेहंदी की रस्म
हल्दी और मेहंदी की रस्में ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर धूमधाम से हुईं। अविका और मिलिंद ने इन पलों को खूब एंजॉय किया। उनके हर रस्मों में शो के सभी कलाकार शामिल हुए। ‘पति पत्नी और पंगा’ (Pati Patni Aur Panga) को सोनाली बेंद्रे और ‘बिग बॉस 17’ के विजेता मुनव्वर फारूकी होस्ट कर रहे हैं। अविका की शादी में सोनाली और मुनव्वर भी शामिल हुए।
अविका और मिलिंद की प्रेम कहानी
एक पुराने इंटरव्यू में अविका ने बताया था कि मिलिंद से उनकी पहली मुलाकात के बाद मिलिंद ने उन्हें फ्रेंड-जोन कर दिया था। अविका ने अपने इंजीनियर बॉयफ्रेंड मिलिंद के साथ लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप की बात भी साझा की थी। उन्होंने कहा कि लोग लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप को मुश्किल मानते हैं, लेकिन उन्होंने इसे आसानी से निभाया।