Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बालुरघाट संशोधनागार में विचाराधीन कैदी की मौत, भड़के परिजनों ने किया सड़क जाम, कहा- इलाज नहीं मिलने के कारण गयी है जान  

- Sponsored -

- Sponsored -


गोयालपोखर। बालुरघाट संशोधनागार में गोयालपोखर थाने के एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी है। घटना के सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमे एवं जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीँ मृत कैदी के परिजनों तथा ग्रामीणों ने इलाज के अभाव में कैदी की मौत होने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया है । घटना को लेकर पूरे दक्षिण साहापुर इलाके में भारी तनाव  देखा जा रहा है।
गोयालपोखर थाने के पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत आरोपी मनीरुल इस्लाम गोयालपोखर थाने के दक्षिण साहापुर इलाके का रहने वाला था। वह पेशे से कार ड्राइवर था। पुलिस ने करीब 6 माह पहले गोयालपोखर थाने के एनडीपीएस मामले में मोनिरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद मोनिरुल को रायगंज सुधार गृह में रखा गया था। बाद में उसे बालुरघाट संशोधनागार भेज दिया गया।
दूसरी ओर पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, मोनिरुल की सोमवार सुबह बालुरघाट सुधार गृह में मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि इलाज के अभाव में मोनिरुल इस्लाम की मौत हुई है। साथ ही परिजनों ने गोयालपोखर थाने की पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप भी लगाया है.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.