Home » पश्चिम बंगाल » बाल दिवस पर विद्यार्थियों को कराया गया भोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाल दिवस पर विद्यार्थियों को कराया गया भोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जलपाईगुड़ी। बाल दिवस के उपलक्ष में एक प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं को मध्याह्न भोजन में विशेष मेन्यू के तहत फ्राइड राइस और मीट परोसे गए। जलपाईगुड़ी सदर प्राथमिक बालिका विद्यालय में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक. . .

जलपाईगुड़ी। बाल दिवस के उपलक्ष में एक प्राथमिक विद्यालय में बालिकाओं को मध्याह्न भोजन में विशेष मेन्यू के तहत फ्राइड राइस और मीट परोसे गए। जलपाईगुड़ी सदर प्राथमिक बालिका विद्यालय में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही करीब 1500 छात्राओं के लिए विशेष मध्याह्न भोजन में फ्राइड राइस और मीट दिए गए।
कार्यक्रम में डीपीएससी के अध्यक्ष लक्ष्य मोहन राय सहित शिक्षक, स्कूल स्टाफ और छात्र और अभिभावक शामिल हुए। सदर प्राइमरी गर्ल्स स्कूल के हेडमास्टर अरूप दे ने कहा कि हमें इस तरह की पहल करने में खुशी हो रही है। छात्राओं और अभिभावकों की उपस्थिति देखकर खुशी हुई।

Web Stories
 
हैंडसम हंक रितेश देशमुख से लें फैशन टिप्स चांदी पहनने से क्या होता है? पौष अमावस्या के दिन इस दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से आएंगी खुशियां ये हैं John Abraham की सुपरहिट फिल्में लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये उपाय