मालदा। इंग्लिशबाजार की भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी मानिकचक में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद घर जाने के दौरान एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं। यह हादसा इंग्लिशबाजार के मिल्की खासखल इलाके में हुआ। बताया जाता है मानिकचक से इंग्लिशबाजार आने के दौरान मिल्की खासखाल इलाके में चार युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज रफ़्तार से आते हुए विधायक की गाड़ी के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी, जिससे कार का पिछला हिस्सा टूट गया। कांच का एक टुकड़ा विधायक के हाथ में लगा।
घटना के बाद युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे पर विधायक के सरक्षकर्मियों ने उनमे से दो को धर दबोचा। इधर खबर मिलते ही मिल्की आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची। हालाँकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह एक दुर्घटना थी या जानबूझकर किया गया हमला, या इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।