सिक्किम। सिक्किम के 6 माइल टाडोंग में स्थित एसयू मुख्य कार्यालय के नीचे छात्र-छात्राओं से लदी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्रों को लेकर जा रही थी, जो एक भ्रमण यात्रा के लिए सिक्किम आए है।
सूत्रों के अनुसार बस में 22 छात्र छात्राएं सवार थे। पश्चिम बंगाल नंबर वाली यह सिक्किम से सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी। चश्मदीदों के मुताबिक बस डाउनहिल ऑरेंज गांव के पास एनएच 10 से होते हुए रानीपुल की ओर तेज गति से जा रही थी और उसी दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और बस को सीधा करवाया गया। इस दुर्घटना में कुछ विद्यार्थियों को चोटें ली है । पुलिस घटना की जांच कर रही हैं|
Comments are closed.