Home » पश्चिम बंगाल » बिजली कटने के कारण आपस में भीड़ें दो भाई, छोटे ने किया बड़े भाई पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती, मुकदमा दर्ज

बिजली कटने के कारण आपस में भीड़ें दो भाई, छोटे ने किया बड़े भाई पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती, मुकदमा दर्ज

मालदा। पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई पर उसके छोटे भाई ने हमला कर दिया। घटना रविवार रात कालियाचक थाने के न्यू बेगुनटोला इलाके में हुई। इस हमले के बाद घायल सैदुल शेख (37) को इलाज के लिए मालदा मेडिकल. . .

मालदा। पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई पर उसके छोटे भाई ने हमला कर दिया। घटना रविवार रात कालियाचक थाने के न्यू बेगुनटोला इलाके में हुई। इस हमले के बाद घायल सैदुल शेख (37) को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावरों मसीदुर शेख और लायन शेख के खिलाफ कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है कि घर में बिजली नहीं रहने को लेकर उस रात दोनों परिवारों में विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने सैदुल को ईंट-पत्थरों से जमकर पीटा। लहूलुहान अवस्था में परिवार के अन्य लोगों ने उसे छुड़ाया और स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उसकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे रात 10 बजे तक मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने की सलाह दी। उसका मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स