जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी नगर पालिका के नौ नम्बर वार्ड के विभिन्न इलाकों में पानी की भारी समस्या है। पिछले तीन महीनों से इलाके के किसी भी घर में पानी नहीं आ रहा है, ऐसा लोगों का आरोप है।
इसी को लेकर लोगों ने गुरुवार को जलपाईगुड़ी नगर पालिका के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि बार-बार समस्या से अवगत कराने पर भी पालिका प्रशासन ने किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाया। स्थानीय अंकित छेत्री ने बताया कि नल में जल नहीं आने से सभी की परेशानिया बढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि काफी दिनों से यहां के लोग पानी की समस्या से परेशान हैं। इसे लेकर कई बार पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया है,लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। बाध्य होकर इलाके की महिलाओं ने नगर पालिका के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने धमकी दी कि जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो सभी मिलकर आन्दोलन करेंगे।
Comments are closed.