Home » बिहार » बिहार चुनाव : मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बोले- डिप्टी सीएम बनना है, राज्यसभा नहीं जाना

बिहार चुनाव : मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, बोले- डिप्टी सीएम बनना है, राज्यसभा नहीं जाना

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए गुरुवार 17 अक्तूबर को नामांकन का आखिरी दिन है। विभिन्न दलों के उम्मीदवार. . .

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए गुरुवार 17 अक्तूबर को नामांकन का आखिरी दिन है। विभिन्न दलों के उम्मीदवार अपना-अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस बीच महागठबंधन के घटक दल VIP के प्रमुख मुकेश सहनी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुकेश सहनी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं।

सहनी की तेजस्वी से क्या डील हुई?

जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव में बात बन गई है। सहनी की पार्टी 15 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही 1 राज्यसभा और 1 MLC की सीट को लेकर भी डील हुई है। जानकारी के मुताबिक, बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो मुकेश सहनी को डिप्टी CM का पद भी ऑफर किया गया है।

RJD ने गौरा बौराम सीट VIP के लिए छोड़ी

राजद ने बिहार की गौरा बौराम सीट मुकेश सहनी की VIP के लिए छोड़ दी है। दरभंगा के गौरा बोराम विधानसभा सीट से वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के भाई सुनील सहनी ने नामांकन दाखिल किया है। इस सीट से आज दोपहर 12 बजे तक मुकेश सहनी के नामांकन की चर्चा थी, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने अपने भाई का नामांकन कराया।