पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लोकतंत्र के महापर्व का आज आगाज हो गया। पहले फेज के लिए आयोग ने बूथ पर शत प्रतिशत वेबकास्टिंग, नई मतदाता सूचना पर्ची (वीआईएस) की सुविधा और ईवीएम नेट ऐप के माध्यम से मतदान रिपोर्टिंग जैसे तकनीकी नवाचारों को लागू किया है। पहले चरण के लिए 121 सामान्य, 18 पुलिस और 33 व्यय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। निर्वाचन क्षेत्रों के लिहाज से दीघा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 4,57,657 मतदाता हैं, जबकि बरबीघा में सबसे कम 2,31,998 मतदाता पंजीकृत हैं। क्षेत्रफल के अनुसार बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र सबसे छोटा (16.239 वर्ग किलोमीटर) और सूर्यगढ़ा सबसे बड़ा (62.247 वर्ग किलोमीटर) है। निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में मतदान होगा। चुनाव में गड़बड़ी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बिहार में 1 बजे तक 42.3 प्रतिशत मतदान हुआ है।
छपरा के मांझी में माकपा प्रत्याशी पर हमला
छपरा के मांझी से निवर्तमान विधायक हैं और माकपा प्रत्याशी सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि बनवार और जैतपुर में जानलेवा हमला हुआ है।
दरभंगा में जनसुराज प्रत्याशी आरके मिश्रा का नगर थाने में धरना
: जनसुराज के उम्मीदवार और पूर्व आईजी आरके मिश्रा अपनी पत्नी के साथ नगर थाना मे धरना पर बैठ गए हैं। भाजपा विधायक के खिलाफ उन्होंने धरना देना शरू कर दिया। फिलहाल, आरके मिश्रा नगर थाना मे करीब पांच घंटे से धरना पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जबतक उनका निलंबन नहीं हो जाता है, तब तक वे धरना पर बैठे रहेंगे। आरके मिश्रा ने कहा नगर थानाध्यक्ष वर्तमान विधायक की चमचागिरी में लगे हुए हैं। जिस कारण वो इस चार दिनों के भीतर मेरे साथ दो बार दुर्व्यवहार कर चुका है। इसकी मैंने दरभंगा के सीनियर एसपी से की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं जा सकी है
दरभंगा में बोगस वोटिंग करते दो गिरफ्तार
गौड़ाबोराम विधानसभा इलाके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बोगस वोट करते दो गिरफ्तार किया है। गौड़ाबौराम विधानसभा के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव के 172 बूथ नंबर पर दो युवक बोगस वोटिंग के मामले में अरेस्ट किए गए। गिरफ्तार युवकों का नाम केशव कुमार और सौरभ कुमार है।