Home » देश » बिहार चुनाव से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ : हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल, इसने 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला

बिहार चुनाव से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ : हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल, इसने 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को वोटर चोरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हरियाणा को लेकर सवाल उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी पकड़ी गई। राहुल ने हरियाणा के चुनावी नतीजों. . .

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को वोटर चोरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस हरियाणा को लेकर सवाल उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी पकड़ी गई। राहुल ने हरियाणा के चुनावी नतीजों को लेकर खुलासा किया। राहुल ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी की गई।राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 3.5 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट के काटे गए। फॉर्म 6, फॉर्म 7 के आधार पर भी वोट चोरी की गई। खास बात है कि राहुल गांधी की तरफ से ये बड़ा आरोप बिहार में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि हमें कई राज्यों में वोट चोरी की शिकायत मिली। उन्होंने कहा कि हरियाणा के एग्जिट पोल में जीत मिल रही थी। उन्होंने कहा कि यह किसी क्षेत्र विशेष में नहीं हो रहा। राहुल ने कहा कि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस आगे थी। राहुल ने कहा कि मैं 101 फीसदी सच के साथ सामने आया हूं।

कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया

राहुल गांधी ने कहा कि एक पूरे प्रदेश में जनादेश की चोरी की गई। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के बाद अब हरियाणा में वोट चोरी पकड़ी गई। कांग्रेस नेता ने कहा कि शुरुआत में हमें इस पर यकीन नहीं हुआ। कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया। हरियाणा में सभी कांग्रेस की जीत बता रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं का भविष्य चुराया जा रहा है। राहुल ने कहा कि जेन जी को यह देखना चाहिए।
कर्नाटक के बाद हरियाणा में वोट चोरी पकड़ी गई। पहली बार हरियाणा के इतिहास में पोस्टल बैलट के नतीजे फाइनल नतीजों से अलग रहे। अभी हम डाटा के साथ साबित करेंगे कि कैसे वोट चोरी हुई। चुनाव आयोग बीजेपी की मदद कर रहा है। मैं जो कह रहा हूं गंभीरता से कह रहा हूं।

ब्राजील की मॉडल ने 22 जगह डाले वोट?

हरियाणा में 22 वोटर कार्ड पर एक ही तस्वीर है। उन्होंने कहा कि एक लड़की के 22 वोटर कार्ड मिले। उन्होंने कहा कि एक लड़की ने 10 बूथ पर वोट किया। इस लड़की ने 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला। उन्होंने कहा कि ये सेंट्रलाइज ऑपरेशन है। राहुल ने कहा कि राज्य में 5 लाख 21 हजार 619 डुप्लीकेट वोट हैं। राहुल ने सवाल उठाया कि ब्राजील की वोटर ने 22 जगह वोट कैसे डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर 8 में एक वोटर नकली है। उन्होंने कहा कि ये वोट चोरी बूथ लेवल पर नहीं हुई। वोट चोरी का मॉडल सेंट्रलाइज था। राहुल ने कहा कि वोटर लिस्ट में एक महिला ने 9 जगह वोट किया।

राहुल के भाषण की मुख्य बातें

हरियाणा वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल
ब्राजील की मॉडल ने डाला 22 बार वोट
हरियाणा में 8 वोटर में 1 वोटर नकली
नकली फोटो वाले 1 लाख 24 हजार वोटर
दो बूथ पर एक फोटो का 223 बार इस्तेमाल
हर वोटर लिस्ट में अलग नाम, अलग उम्र
फॉर्म 6, फॉर्म 7 के आधार पर वोट चोरी
3.5 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट के काटे
बीजेपी की मदद कर रहा चुनाव आयोग
सीसीटीवी फुटेज को नष्ट किया जा रहा

कर्नाटक में वोटर चोरी का किया था खुलासा

इससे पहले, 17 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राहुल गांधी ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) ज्ञानेश कुमार पर जोरदार हमला किया था। उन्होंने सीईसी पर कर्नाटक की महादेवनपुरा असेंबली सीट की वोटर लिस्ट से नाम हटाने की कोशिश करने वाले लोगों की टेक्निकल डिटेल्स शेयर करने से मना करके भारतीय लोकतंत्र को ‘नष्ट’ करने वालों को ‘बचाने’ का आरोप लगाया था। वहीं, चुनाव आयोग (EC) ने कांग्रेस नेता के आरोपों को ‘गलत और बेबुनियाद’ बताकर खारिज कर दिया था।

Web Stories
 
खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ खाना खाने के बाद भूलकर भी न करें ये 6 काम