पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेज हो गया है। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को है, जिसके चलते सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी का भी बिहार दौरा है, जिसमें वह जनता से NDA के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। इस बीच मोकामा में दुलारचंद यादव के मर्डर केस में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है।
आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर सीएम चेहरा घोषित कराया’
पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख कर सीएम का चेहरा घोषित कराया। तेजस्वी पर सहमत नहीं थी कांग्रेस। घोषणा पत्र में भी कांग्रेस की नहीं सुनी गई। चुनाव के पहले ये हाल है, चुनाव के बाद सर फुटौव्वल करेंगे। सुशासन एनडीए ही दे सकता है, दे रहे हैं।
‘बिहार के युवा बिहार में ही काम करेंगे’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि हमारा संकल्प है कि बिहार के युवा बिहार में ही काम करेंगे और बिहार का नाम रोशन करेंगे। इसके लिए हमने आने वाले दिनों में 1 करोड़ रोज़गार के मौके देने का वादा किया है। यह सिर्फ एक घोषणा नहीं है, हमने इसे सच करने के लिए एक ठोस प्लान पेश किया है।
‘घोषणापत्र को धोखे और झूठ का दस्तावेज बना दिया’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित बिहार के लिए, NDA ने एक ईमानदार और दूरदर्शी घोषणापत्र पेश किया है। हमारी सभी योजनाएं और नीतियां बिहार के तेज विकास के लिए समर्पित हैं। एक तरफ NDA का ईमानदार घोषणापत्र है, वहीं दूसरी तरफ ‘जंगल राज’ गठबंधन ने अपने घोषणापत्र को धोखे और झूठ का दस्तावेज बना दिया है। मैं ‘जंगल राज’ वालों से कहना चाहता हूं – ये भगवान जैसे लोग बेवकूफ नहीं हैं। ये जनता है; ये सब जानती है।”
भोजपुरी में की भाषण की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के आरा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शरुआत भोजपुरी भाषा से की। उन्होंने शुरुआत में जय मां काली और बखौरापुर वाली के नारे भी लगाए।