Home » बिहार » बिहार चुनाव 2025 : भाकपा-माले ने जारी की उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची, 20 सीटों पर उतारे कैंडिडेट्स, देखें लिस्ट

बिहार चुनाव 2025 : भाकपा-माले ने जारी की उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची, 20 सीटों पर उतारे कैंडिडेट्स, देखें लिस्ट

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन के घटक भाकपा-माले ने अपने उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार कुल 20 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारने का फैसला लिया है, जिसमें. . .

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन के घटक भाकपा-माले ने अपने उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार कुल 20 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारने का फैसला लिया है, जिसमें अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग दोनों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसके साथ ही पार्टी ने दोनों फेज़ों के उम्मीदवारों की घोषणा एक साथ कर दी है। CPI-ML ने फेज-1 के लिए कुल 14 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इन सीटों में भोर, जिरदेई, दरौली, दारौंडा, कल्याणपुर, वारिसनगर, राजगीर, दीघा और फुलवारी जैसी महत्वपूर्ण विधानसभा सीटें शामिल हैं। फेज-2 के लिए पार्टी ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है।

भाकपा-माले उम्मीदवारों की सूची

चरणविधानसभा सीट (संख्या)आरक्षण श्रेणीउम्मीदवार का नाम
फेज-1भोर (103)SCधनंजय
फेज-1जिरदेई (106)सामान्यअमरजीत कुशवाहा
फेज-1दरौली (107)SCसत्यदेव राम
फेज-1दारौंडा (109)सामान्यअमरनाथ यादव
फेज-1कल्याणपुर (131)SCरंजीत कुमार राम
फेज-1वारिसनगर (132)सामान्यफूलबाबू सिंह
फेज-1राजगीर (173)SCविश्वनाथ चौधरी
फेज-1दीघा (181)सामान्यदिव्या गौतम
फेज-1फुलवारी (188)SCगोपाल रविदास
फेज-1पालीगंज (190)सामान्यसंदीप सौरभ
फेज-1आरा (194)सामान्यक्यामुदीन अंसारी
फेज-1अगियॉं (195)SCशिव प्रकाश रंजन
फेज-1तारारी (196)सामान्यमदन सिंह
फेज-1डुमरांव (201)सामान्यअजीत कुमार सिंह
फेज-2सिकटा (09)सामान्यवीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
फेज-2पिपरा (42), सुपौलसामान्यअनिल कुमार
फेज-2बलरामपुर (65)सामान्यमहबूब आलम
फेज-2करकट (213)सामान्यअरुण सिंह
फेज-2अरेवाल (214)सामान्यमहानंद सिंह
फेज-2घोसी (217)सामान्यराम बली सिंह यादव