ADVERTISEMENT
Home » देश » बिहार परिणाम 2025 : बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, एनडीए को 191 सीटों पर बढ़त, खेसारी लाल यादव 2300 वोट से पीछे

बिहार परिणाम 2025 : बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, एनडीए को 191 सीटों पर बढ़त, खेसारी लाल यादव 2300 वोट से पीछे

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 — परिणाम (243/243) बहुमत : 122 सीटें पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। चुनाव परिणाम के रुझानों के अनुसार बिहार में एनडीए की सरकार की वापसी होती. . .

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 — परिणाम (243/243)

बहुमत : 122 सीटें

══════════════════════════════════
│            सीटें (लीड+जीत)       │
══════════════════════════════════
│ 🟧 BJP      : 85                 │
│ 🟩 JDU      : 75                 │
│ 🟥 RJD      : 38                 │
│ 🔵 CONG     : 9                  │
│ ⚪ OTH      : 36                 │
══════════════════════════════════

🟧 BJP      85 सीटें
█████████████████████████

🟩 JDU      75 सीटें
█████████████████████

🟥 RJD      38 सीटें
███████████

🔵 CONG     9 सीटें
███

⚪ OTH      36 सीटें
██████████

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। चुनाव परिणाम के रुझानों के अनुसार बिहार में एनडीए की सरकार की वापसी होती दिख रही है। चुनाव नतीजों की शुरुआती बढ़त से लग रहा है कि नीतीश कुमार फिर से सीएम बनने जा रहे हैं। बिहार चुनाव में, मुकाबला मुख्य रूप से जनता दल-यूनाइटेड के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और राजद के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन के बीच था। इस बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (जेएसपी) को भी बड़ा झटका लगता दिख रहा है।
मतों की गिनती के साथ ही लोगों की नजर राघोपुर, महुआ, तारापुर, मोकामा, अलीगंज, सीवान से लेकर छपरा विधानसभा सीटों के परिणामों पर बनी हुई है। राघोपुर से तेजस्वी यादव पीछे चल रहे हैं। वहीं, छपरा सीट से राजद के खेसारी लाल यादव आगे चल रहे हैं। इस बार जनता दल (यूनाइटेड) का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में जदयू प्रमुख और राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को लगातार पांचवें कार्यकाल का मौका मिलना तय लग रहा है।

वैशाली से जदयू के सिद्धार्थ पटेल आगे


वैशाली जिले के वैशाली विधानसभा जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल 33377 वोट लाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के अजय कुशवाहा से 7545 मतों से आगे हो गए हैं। 10 राउंड की गिनती के बाद अजय कुशवाहा को करीब 26 हजार मत मिले हैं।

ADVERTISEMENT

बरूराज सीट से बीजेपी को 13 हजार वोटों की बढ़त
मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह 13641 वोट से आगे चल रहे हैं। 12 राउंड की मतगणना समाप्त होने तक भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह को 43249 वोट मिले जबकि VIP प्रत्याशी राकेश कुमार को 29608 वोट मिले। इस तरह से भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह 13641 वोट से आगे चल रहे हैं।

मुजफ्फरपुर से NDA प्रत्याशी रंजन कुमार 8 हजार वोट से आगे

मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र से NDA प्रत्याशी रंजन कुमार 8440 वोट से आगे चल रहे हैं। आठवें राउंड की मतगणना समाप्त होने तक NDA प्रत्याशी रंजन कुमार को 24620वोट मिले जबकि महागठबंधन प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी को 16180 वोट मिले। इस तरह से NDA प्रत्याशी रंजन कुमार 8440 वोट से आगे चल रहे हैं।

छपरा से खेसारी लाल यादव 2300 वोट से पीछे


छपरा विधानसभा सीट से भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव उर्फ शत्रुघ्न यादव पीछे हो गए हैं। यहां बीजेपी की छोटी कुमारी ने 2 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। तीन राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की छोटी कुमारी को 9447 वोट मिले हैं। वहीं, खेसारी यादव को 7 हजार वोट मिले हैं। यहां जनसुराज तीसरे नंबर है।

Web Stories
 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पपीते के पत्ते खाने से दूर रहती हैं ये बीमारियां सर्दियों में बथुआ का साग खाने से क्या होता है? खरीदने जा रही हैं ब्राइडल चूड़ा? याद रखें ये बातें संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? खाना खाने के तुरंत बाद न करें ये 7 काम