Home » देश » बिहार परिणाम 2025 : 10वीं बार नीतीश कुमार, NDA की लैंडस्लाइड विक्ट्री, महागठबंधन हाफ सेंचुरी को तरसा

बिहार परिणाम 2025 : 10वीं बार नीतीश कुमार, NDA की लैंडस्लाइड विक्ट्री, महागठबंधन हाफ सेंचुरी को तरसा

पटना। बिहार में नीतीश कुमार एक ऐसा किरदार बनकर उभर रहे हैं, जिनके सियासी किले को अगर अजेय दुर्ग कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते 20 साल में 10वीं बार नीतीश मुख्यमंत्री बनने की दहलीज पर. . .

पटना। बिहार में नीतीश कुमार एक ऐसा किरदार बनकर उभर रहे हैं, जिनके सियासी किले को अगर अजेय दुर्ग कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते 20 साल में 10वीं बार नीतीश मुख्यमंत्री बनने की दहलीज पर खड़े हैं। विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ रहे हैं। मतगणना के बीच माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ही एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री बनेंगे।
आज, 14 नवंबर 2025 को वोटों की गिनती के साथ सस्पेंस खत्म होने को है और NDA की सुनामी ने सबको चौंका दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार करता दिख रहा है, जहां JD(U) अकेले 76 सीटों पर आगे चल रही है, BJP के 84, चिराग पासवान की LJP(RV) के 23 और जीतन राम मांझी की HAM के 4। कुल मिलाकर NDA 190+ सीटों पर लीड कर रही है, जो 122 के बहुमत से कहीं ज्यादा है। नीतीश का पांचवां कार्यकाल लगभग तय माना जा रहा है।

महागठबंधन की उम्मीदें धूल चाट रही हैं

दूसरी ओर, महागठबंधन की उम्मीदें धूल चाट रही हैं। तेजस्वी यादव की RJD सबसे बड़ी पार्टी बनकर भी सिर्फ 34 सीटों पर सिमटती दिख रही है, जबकि कांग्रेस महज 6 पर। कुल 48-55 सीटों तक सिमट चुका महागठबंधन, जहां शुरुआती ट्रेंड्स में RJD की हल्की बढ़त भी NDA की लहर में बह गई। प्रशांत किशोर की जन सुराज को भी निराशाजनक 1-5 सीटें ही मिल सकती हैं और AIMIM जैसी पार्टियां लगभग गायब नजर आ रही हैं।

भाजपा दल नहीं छल है- अखिलेश यादव ने BJP को घेरा

बिहार चुनाव के रुझानों के लिए अखिलेश यादव ने SIR को दोषी ठहराया है. अखिलेश ने X पर लिखा, ‘बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पाएगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. भाजपा दल नहीं छल है.’
बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।…

Web Stories
 
पपीते के पत्ते खाने से दूर रहती हैं ये बीमारियां सर्दियों में बथुआ का साग खाने से क्या होता है? खरीदने जा रही हैं ब्राइडल चूड़ा? याद रखें ये बातें संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? खाना खाने के तुरंत बाद न करें ये 7 काम