नई दिल्ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा के नतीजों का इंतजार ख़त्म हो गया है और रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 biharboardonline.bihar.gov.in , biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है। यहां रोल नंबर व रोल कोड डालकर अपना रिजल्ट चेक करें।
कुल 80 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है। आर्ट्स में 79 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परिणाम घोषित किए।
– टॉपरों की सूची
रैंक नाम स्कूल मार्क्स
रैंक-1 , संगम राज वीएम इंटर कॉलेज, गोपालगंज 482 (96.4 फीसदी)
रैंक-2, श्रेया कुमारी यूडीएम गर्ल्स इंटर स्कूल, कटिहार, 471 (94.2 फीसदी)
रैंक-3 , रितिका रत्ना, गुरुकुल एसएस स्कूल, मधेपुरा, 470 (94 फीसदी)
– वाणिज्य संकाय में अंकित कुमार, बिनीत सिंह, पीयूष ने टॉप किया है।
– विज्ञान में शौरव कुमार व अर्जुन कुमार टॉपर बने हैं।
बिहार बोर्ड इंटर की साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट ( Bihar Board Inter Result 2022 ) एक साथ किया गया है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा ( BSEB 12th Result 2022 ) में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चली थीं।