Home » बिहार » बिहार में और बढ़ा वोटिंग प्रतिशत, चुनाव आयोग ने जारी किया फाइनल आंकड़ा, पहले चरण में 65.08 फीसदी मतदान

बिहार में और बढ़ा वोटिंग प्रतिशत, चुनाव आयोग ने जारी किया फाइनल आंकड़ा, पहले चरण में 65.08 फीसदी मतदान

पटना। पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। निर्वाचन आयोग ने मतदान का अंतिम आंकड़ा भी जारी कर दिया है। 2020 के विधानसभा चुनाव के 57.29 फीसदी के मुकाबले इस बार करीब 65.08 फीसदी मतदान हुआ। खास बात यह. . .

पटना। पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। निर्वाचन आयोग ने मतदान का अंतिम आंकड़ा भी जारी कर दिया है। 2020 के विधानसभा चुनाव के 57.29 फीसदी के मुकाबले इस बार करीब 65.08 फीसदी मतदान हुआ। खास बात यह रही कि इस बार महिलाओं के वोट 9.34 फीसदी अधिक हुए। पुरुषों के भी वोट सात प्रतिशत बढ़े। इन सब के बीच कुछ ऐसे आंकड़े भी हैं जो की चौंकाने वाले हैं। इनमें कुछ जिले ऐसे हैं जहां का वोट प्रतिशत 10 फ़ीसदी से भी ज्यादा बढ़ा है।

मुजफ्फरपुर जिले में 71.41 फ़ीसदी वोटिंग

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक मुजफ्फरपुर जिले के मतदाताओं ने वोट किया। यहां पर 71.41 फ़ीसदी वोटिंग हुई। खास बात यह है की 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 13.2 फीसदी वोटिंग हुई है। वही सबसे कम वोटिंग पटना में हुई। इस बार 58.40 फीसदी पटना में वोटिंग हुई। हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में 52.34 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार 6.71 फीसदी वोट बढ़ जरूर लेकिन बिहार में पहले चरण में हुए मतदान में सबसे पीछे रहने वाला जिला पटना ही है।

मुंगेर में सबसे ज्यादा वोट बढ़े

मुंगेर में इस बार 63.23 फीसदी मतदान हुआ पिछले चुनाव में 50.11 फीसदी मतदान यहां हुआ था। यानी इस बार यहां 13.12 फीसदी ज्यादा वोट पड़े। इसी तरह समस्तीपुर में इस बार 71. 22 फीसदी मतदान हुआ पिछले चुनाव की तुलना में यहां 12.28% वोट बढ़े हैं। इसके बाद सहरसा में 69.15 फीसदी वोट पड़े पिछले चुनाव की तुलना में यहां 11.21 फीसदी वोट बढ़े हैं। इसी तरह गोपालगंज में 66.58 फीसदी वोटिंग हुई। इस बार यहां 10.22 फीसदी वोट बढ़े। लखीसराय में 65.05 फीसदी वोटिंग हुईं। यहां इस बार 10.65 फीसदी वोट बढ़े।

इन जिलों में 10 फीसदी से कम वोट बढ़े

बक्सर में 9.62 फीसदी, बेगूसराय में 9.36 फीसदी, खगड़िया में 9.39 फीसदी, वैशाली में 8.71 फीसदी, मधेपुरा में 7.57 फीसदी, शेखपुरा में 7.04 फीसदी, दरभंगा में 6.91 फीसदी, सीवान में 6.81 फीसदी, नालंदा में 6.71 फीसदी, भोजपुर में 6.70 फीसदी वोट बढ़े हैं।

Web Stories
 
डिनर के बाद इन हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करने से वजन होगा कम रोजाना शाम को ये योगासन करने से सेहत रहेगी चकाचक सुबह खाली पेट बेल के पत्ते चबाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें?