Home » पश्चिम बंगाल » बिहार में कल छुट्टी की घोषणा, स्कूल-कॉलेज, सरकारी संस्थान रहेंगे बंद

बिहार में कल छुट्टी की घोषणा, स्कूल-कॉलेज, सरकारी संस्थान रहेंगे बंद

पटना। बिहार में कल यानी 11 नवंबर को कई जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दौरान सभी सरकारी संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। दरअसल, 11 नवंबर को बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान. . .

पटना। बिहार में कल यानी 11 नवंबर को कई जिलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। इस दौरान सभी सरकारी संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। दरअसल, 11 नवंबर को बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होगा। इसके चलते कई जिलों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।

20 जिलों में होगा मतदान

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा और 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन जिलों में स्कूल भवनों का उपयोग मतदान केंद्रों के रूप में किया जाएगा, इसलिए शिक्षण कार्य पूरी तरह स्थगित रहेगा। दूसरे चरण में राज्य के जिन 20 जिलों में मतदान होगा, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कैमूर और रोहतास जिला शामिल हैं।
बता दें कि मतदान के दिन सरकारी संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर आमतौर पर बंद रहते हैं, क्योंकि वहां के कर्मचारी चुनावी कार्यों में शामिल होते हैं। वहीं सरकारी संस्थानों के साथ-साथ गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों को छुट्टी का लाभ मिलेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 (ख) के अनुसार, सभी श्रमिकों व कामगारों को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश प्राप्त करने का अधिकार है।

Web Stories
 
दूध में चिया सीड्स भिगोकर खाने से होंगे ये फायदे Hina Khan के ये ग्लैमरस लुक्स आप भी करें ट्राई चाय के साथ खाने का है कुछ मन? झटपट बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स किडनी डैमेज होने के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज शादी फंक्शन में दिखेंगी चांद जैसी, अपनाएं ये स्किन केयर टिप्स