नई दिल्ली :केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती बिहार ने Prohibition पुलिस, कक्षपाल, और दस्ता सिपाही भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. बिहार में सरकारी नौकरियों की बौछार हो रही है, सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. इस मौके को हाथ से न जाने दें. 4182 पदों पर भर्ती निकली है,इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी और इसकी लास्ट डेट 5 नंवबर तय की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
इन वैकेंसी में मद्य निषेध सिपाही (एक्साइज कांस्टेबल) के 1603, कक्षपाल (जेल वार्डर) के 2417 एवं चलंत दस्ता सिपाही (मोबाइल स्क्वॉयड कांस्टेबल) के 108, कुल पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं यानी इंटर पास होना होगा. एक्साइज कांस्टेबल व मोबाइल स्क्वॉयड कांस्टेबल- 18 वर्ष से 25 साल मांगी गई है. वहीं जेल वार्डर के लिए 18 साल 23 साल होना चाहिए.
वैकेंसी डिटेल्स
अनारक्षित (UR) – 678 पद
EWS–160 पद
SC–242 पद
ST–16 पद
EBC–260 पद
BC–196 पद
BCW – 51
कुल पद – 1603
जेल वार्डर भर्ती डिटेल्स
EWS- 225
SC- 518
ST-39
EBC-385
BC-301
BCW- 20
Related
Discover more from Universe TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.