बिहार में बंपर बहाली, सबसे अधिक भर्ती सचिवालय में , भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, ये है आवेदन की अंतिम तिथि, देखें डिटेल
पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ( Bihar SSC Graduate Level Recruitment 2022 ) ने ग्रेजुएट लेवल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्नातक स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत कुल 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से सबसे अधिक भर्ती सचिवालय सहायक के लिए की जानी है। सचिवालय सहायक के 1360 पदों पर वैकेंसी निकली गयी है। इन पदों पर बहाली के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। योग्य और इक्षुक उम्मीदवार बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर 14 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे।
कुल पदों की संख्या – 2187 पद
रिक्त पदों का विवरण –
सचिवालय सहायक – 1360 पद
योजना सहायक – 125 पद
मलेरिया निरीक्षक – 74 पद
डाटा इंट्री ऑपरेटर (ग्रेड C) – 02 पद
अंकेक्षक – 256 + 370 = 626 पद
वर्ग के अनुसार पदों की संख्या
अनारक्षित – 880 पद
EWS – 207 पद
BC – 292 पद
EBC – 448 पद
BC (महिला) – 71 पद
SC – 342 पद
ST – 07 पद
योग्यता –
सचिवालय सहायक- 1360 (योग्यता – ग्रेजुएशन)
योजना सहायक – 125 (योग्यता – ग्रेजुएशन)
मलेरिया निरीक्षक – 74 व 19 (योग्यता – साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन)
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी – 2 व 1 (ग्रेजुएशन व PGDCA/BCA/BSc IT)
कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक – 256 व 34 (गणित के साथ स्नातक या कॉमर्स में ग्रेजुएट)
अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक – 370 व 117 (कॉमर्स, गणित, इकोनॉमिक्स या स्टैट्स में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन)
Comments are closed.