पटना। बिहार से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है जिसमें एक महादलित महिला के साथ स्थानीय दबंगों ने अमानवीय व्यवहार किया. महिला ने दंबगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने डेढ़ हजार रुपये के कर्ज पर एक्स्ट्रा ब्याज नहीं चुकाया था. जिसके बाद दबंगों ने उसके कपड़े उतरवाए, उसके साथ मारपीट की और उसके मुंह पर पेशाब किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
खबर के मुताबिक यह पूरा मामला पटना जिले के मोसिमपुर गांव का है. महिला के परिजनों ने बताया कि महिला ने कुछ समय पहले दबंगों से डेढ़ हजार रुपये उधार लिए थे. जिसके बाद उनके परिवार ने ब्याज समेत वह पैसे चुका दिए थे. लेकिन दबंगों की ओर से उनसे ब्याज के नाम पर और पैसे मांगे गए. जब महादलित महिला ने पैसे देने से मना किया तो दबंगों ने उसके साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया.
दबंगों की पहचान गांव के ही प्रमोद सिंह और उसके बेटे अंशु कुमार के तौर पर हुई है. इनके साथ ही अन्य चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. परिजनों ने बताया कि दबंग महिला को शनिवार रात को उसके घर से उठा ले गए थे. जब महिला घर पर नहीं दिखी तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. उन्होंने देखा कि महिला बिना कपड़ों के ही उनके घर की तरफ से भागती हुई आ रही है. महिला के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. उन्होंने महिला को कपड़े में लपेटा और उसे अपने साथ घर ले गए.
परिजनों ने जब महिला से पूछा तो महिला ने बताया कि दबंग प्रमोद ने उसके कपड़े उतारे हैं और उसके बेटे ने उसके मुंह पर पेशाब किया है. जब महिला घर लौटी तो उसके सिर पर गहरी चोट के निशान भी थे. वहीं उसके जांघ पर पीटने के निशान थे. इस घटना के बाद परिजन इतने घबरा गए कि वह गांव छोड़ने के बारे में सोचने लगे.
पुलिस ने कहा है कि महिला ने रात को मारपीट की शिकायत की थी, इसके बाद उसने अपने स्टेटमेंट चेंज किया है और प्रमोद सिंह, अंशु और 3-4 लोगों के एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं दबंगों के घर पर इस घटना के बाद से ताला लगा हुआ है और पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
Comments are closed.