Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बिहार में सुपर स्प्रेड का खतरा, 100 से ज्यादा डॉक्टर हुए संक्रमित

- Sponsored -

- Sponsored -


नालंदा। बिहार में रविवार को कोरोना के 352 नए केस मिले, जिनमें नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 84 डॉक्टर शामिल हैं। डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। बीते दो दिन में 100 से ज्यादा डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर डॉक्टर पटना में 26-28 दिसंबर को आईएमए के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे।
आईएमए के कार्यक्रम में सीएम की मौजूदगी में ही कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थीं। माना जा रहा है कि यही कोरोना स्प्रेड की वजह बना। कार्यक्रम में देश के कई राज्यों के 5,000 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हुए थे। अब डॉक्टरों से ओपीडी और इमरजेंसी में इलाज के दौरान संपर्क में आए मरीजों से कोरोना स्प्रेड का बड़ा खतरा है।
नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शनिवार को 16 डॉक्टरों की रैपिड एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद रविवार को कैंप लगाकर डॉक्टरों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें 200 से अधिक डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट्स की जांच की गई, जिसमें 84 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसमें सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के साथ मेडिकल स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टरों की सोमवार को भी स्क्रीनिंग होगी। राज्य में डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स के संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 250 से ऊपर पहुंच गया है।
बताया जा रहा है कि आईएमए के कार्यक्रम में 5,000 से भी अधिक डॉक्टर जुटे थे। 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों की डॉक्टरों की टीम शामिल हुई थी। डॉक्टरों के पुरस्कार वितरण और भोज के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भीड़ दिखी थी। जिम्मेदारों के इस कार्यक्रम में भी कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं हो पाया था।
पटना के साथ जिस भी जिले के डॉक्टर इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, वहां रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। पटना में रविवार को 142 नए मामले आए हैं, जबकि गया में 110 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 1,074 हो गया है। रिकवरी रेट भी घटकर 98.19% आ गई है। अब तक बिहार में कुल 7,27,529 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिसमें 7,14,358 ने कोरोना को मात दी, जबकि 12,096 की मौत हो गई।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.