पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक एक बड़ा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह राजधानी पटना में CM के मॉनिग वॉक के दौरान एक बाइक सवार उनके बिल्कुल करीब पहुंच गया। हालांकि सीएम की सुरक्षा में तैनात जवानों ने बाइक सवार को तुरंत पकड़ लिया।
बताया जाता है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास से 7 सर्कुलर मार्ग की ओर मॉनिग वॉक कर रहे थे। उसी दौरान एक बाइक सवार उनके करीब पहुंच गया। हालांकि जवानों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद बाइक सवार से पूछताछ की जा रही है।
Comments are closed.