Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी » बीएसएफ शांतिपूर्ण, सुरक्षित और अपराध-मुक्त सीमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध, ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में बोले आईजी मुकेश त्यागी, साझा की सीमा सुरक्षा की रणनीति और उपलब्धियाँ

बीएसएफ शांतिपूर्ण, सुरक्षित और अपराध-मुक्त सीमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध, ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम में बोले आईजी मुकेश त्यागी, साझा की सीमा सुरक्षा की रणनीति और उपलब्धियाँ

सिलीगुड़ी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने बुधवार को कदमतला में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) श्री मुकेश त्यागी ने प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों से बातचीत. . .

सिलीगुड़ी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने बुधवार को कदमतला में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आईजी) श्री मुकेश त्यागी ने प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और सीमांत बल की परिचालन उपलब्धियों, चुनौतियों तथा सीमा सुरक्षा को मजबूत करने हेतु चल रही विभिन्न पहलों की विस्तृत जानकारी दी।

बीएसएफ शांतिपूर्ण, सुरक्षित और अपराध-मुक्त सीमा बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध

आईजी मुकेश त्यागी ने भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा की समग्र सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर बंगाल का भू-भाग नदियों, घने जंगलों और सीमा-पार जनसंपर्क वाले क्षेत्रों के कारण लगातार उच्च सतर्कता और समन्वित प्रयासों की मांग करता है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ शांतिपूर्ण, सुरक्षित और अपराध-मुक्त सीमा बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

बीएसएफ की उपलब्धियो के विषय में दी जानकारी

बैठक में आईजी ने मवेशी, नशीले पदार्थ, सोना और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के खिलाफ बीएसएफ की रणनीति का विस्तृत खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि आधुनिक निगरानी प्रणालियाँ, रात्रि गश्त में वृद्धि और खुफिया जानकारी के बेहतर आदान-प्रदान से परिचालन सफलता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। फ्रंटियर ने तस्करी की कई बड़ी घटनाओं को विफल करने और अवैध सामान की भारी मात्रा में जब्ती में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

बीएसएफ सीमावर्ती गाँवों में चलाती है सिविक एक्शन प्रोग्राम

आईजी त्यागी ने यह भी बताया कि स्थानीय जनता का विश्वास और सहयोग सीमा सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से बीएसएफ ने सीमावर्ती गाँवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम, चिकित्सा शिविर, तथा युवा संपर्क अभियान आयोजित किए हैं, जिससे समुदाय और बल के बीच बेहतर तालमेल विकसित हो रहा है।
कार्यक्रम के दौरान आईजी ने इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट तथा सोशल मीडिया द्वारा बीएसएफ की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करने और निरंतर सहयोग बनाए रखने के लिए सभी मीडिया संस्थानों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बीएसएफ जवानों के कठोर प्रशिक्षण, उपकरणों के आधुनिकीकरण और कल्याणकारी उपायों का भी उल्लेख किया।

बीएसएफहर चुनौती से निपटने के लिए तैयार

आईजी त्यागी ने कहा कि बीएसएफ अपने आदर्श वाक्य “जीवन पर्यंत कर्तव्य” के साथ पूरी पेशेवर निष्ठा और समर्पण के साथ हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।

Web Stories
 
तुलसी के पास ये चीजें रखने से होगी धन वर्षा चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार, लगाएं चुकंदर का पैक तस्वीर में छिपी 3 गलतियां ढूंढें तो जानें मैटरनिटी फोटोशूट करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान साइलेंट हार्ट अटैक के मुख्य लक्षण क्या होते हैं?