जलपाईगुड़ी। पंचायत चुनाव नजदीक है। राज्य के जिले में हर राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार कर रहा है। इस बार सत्ता पक्ष पर विपक्षी पार्टी के झंडे पर कंडोम लगाने का आरोप लगा है। हालांकि, तृणमूल ने इस आरोप से इनकार किया है। घटना जलपाईगुड़ी के राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 18/51 के डिपो लाइन इलाके में घटी।
मालूम हो कि कुछ स्थानीय लोगों ने बीजेपी पार्टी के झंडे पर एक कंडोम लटका हुआ देखा। घटना की खबर बीजेपी प्रत्याशी आलोका कुजूर को हुई। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पार्टी नेतृत्व को दी। तुरंत भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नकुल दास आये। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर झंडा हटा लिया। बाद में बीजेपी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई।
बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नकुल दास ने कहा, ”ऐसी घटना केवल तृणमूल के लिए संभव है। क्योंकि, तृणमूल युवा नेता सयानी घोष ने शिवलिंग पर कंडोम चढ़ाने का काम किया है। तो मुझे विश्वास है कि उन्होंने ऐसा कुछ किया है।’ हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष नारायण बसाक ने कहा कि इस तरह की हरकतें बेहद निंदनीय हैं। इसमें तृणमूल शामिल नहीं है।
Comments are closed.