भोपाल। मध्य प्रदेश के आगर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने 350 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी—एक भाजपा नेता—फरार हो गया है।
🚓 कैसे हुआ खुलासा?
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बड़ौद रोड पर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान दो कारों से 9 किलो कैटामाइन, एमडी ड्रग्स बनाने की मशीनें, परखनली और अन्य उपकरण बरामद किए गए।
🎯 इस मामले में ईश्वर पिता तोलाराम मालवीय (निवासी थड़ौदा) और दौलत पिता बापूसिंह आंजना (निवासी गुराड़िया बड़ौद) को पकड़ा गया है , दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, गिरोह का सरगना राहुल आंजना—जो कि थड़ौदा सरपंच का बेटा और भाजपा के तनोड़िया मंडल का उपाध्यक्ष बताया जा रहा है—फरार हो गया।
💰 5 करोड़ की सामग्री से बनने थे 350 करोड़ के ड्रग्स
जानकारों के मुताबिक: बरामद 9 किलो कैटामाइन से लगभग 72 किलो एमडी ड्रग्स तैयार किया जा सकता था। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 350 करोड़ रुपये है। कैटामाइन और मशीनों की कुल कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरोह द्वारा एमडी ड्रग फैक्ट्री स्थापित करने की योजना थी, जिसके लिए यह सारा सामान मंगवाया गया था।
🗣 पुलिस का बयान
एसपी विनोद सिंह ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई जारी है। “हम फरार आरोपी की तलाश में जुटे हैं। ड्रग रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।”
🔍 राजनीति और अपराध की खतरनाक साठगांठ?
इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है, क्योंकि मुख्य आरोपी का भाजपा से सीधा जुड़ाव सामने आया है। इससे एक बार फिर यह सवाल उठने लगा है कि क्या राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल नशे के धंधे में हो रहा है?
📌 आपराधिक साजिश नाकाम
पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी आपराधिक साजिश नाकाम हो गई है। लेकिन जब तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं होता, यह मामला अधूरा ही रहेगा। वहीं, भाजपा नेता की संलिप्तता को लेकर भी अब सवाल उठ रहे हैं, जिनका जवाब संगठन और प्रशासन दोनों को देना होगा।