Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

‘बीजेपी समय से पहले करा सकती है लोकसभा चुनाव’, ममता बनर्जी ने दिया बड़ा बयान, राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनी हुई सरकार से ‘पंगा’ न लें.

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोमवार (28 अगस्त) को कोलकाता में कहा कि अगर लोकसभा चुनाव दिसंबर में ही करा दिए जाएं, तो हैरानी नहीं होगी.
ममता बनर्जी से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी समय से पहले लोकसभा चुनाव की आशंका जता चुके हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्यपाल संवैधानिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, मैं इस पद का सम्मान करती हूं, लेकिन उनकी असंवैधानिक गतिविधियों का समर्थन नहीं करती.
अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट पर क्या बोलीं सीएम?
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हमने बंगाल में माकपा के शासन को समाप्त किया, अब हम लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे. कोलकाता के पास अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के मामले पर सीएम ने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों के समर्थन से कुछ लोग गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त थे. उन्होंने एक अन्य मामले पर कहा कि ये यूपी नहीं है, जादवपुर यूनिवर्सिटी में ‘गोली मारो’ का नारा लगाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा.
मजदूरों की मौत पर बोलीं सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, बंगाल के मजदूर मणिपुर, यूपी और गुजरात में मर रहे हैं. कुछ दलाल हैं जो उन्हें दूसरे राज्यों में ले जाते हैं. उन्हें भारी मात्रा में धन का लालच दिया जाता है. मिजोरम में पुल निर्माण ढहने से बंगाल के जो 34 मजदूर मरे हैं, हम जांच के लिए एजेंट को बुलाने जा रहे हैं.
केंद्रीय एजेंसियों की रेड पर बोलीं ममता बनर्जी
वहीं केंद्रीय एजेंसियों ईडी-सीबीआई की रेड पर भी ममता ने आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान वो कम्प्यूटर में फाइलें जोड़ रहे हैं. हमने एजेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, हमें पता चला है कि आपने क्या किया है. हमारे पास विशेषज्ञ भी हैं.ममता ने कहा कि सीपीएम-बीजेपी एकसाथ इकट्ठा हो गए हैं और हिंसा में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि जादवपुर यूनिवर्सिटी के पास गोली मारो सालों को नारे लगा रहे थे. मैंने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है और ऐसी नारेबाजी करने वालों को गिरफ्तार करने को कहा है.
चंद्रयान को लेकर ममता ने क्या कह?
चंद्रयान का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट के लिए इसरो में बंगाल के 28 साइंटिस्ट काम कर रहे हैं. यदि वो समय दें तो मैं उनका अभिनंदन करना चाहती हूं.प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि मैं चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर की लैंडिंग देखने का इंतजार कर रही थी कि यह रफ लैंडिंग है या स्मूथ लैंडिंग. हम इसे देख नहीं सके क्योंकि स्क्रीन पर किसी (पीएम मोदी) का चेहरा दिखाई दे रहा था. मुझे टीवी बंद करना पड़ा. इससे पहले भी इंदिरा गांधी ने चांद पर लोगों को भेजा था. राकेश ने कहा था सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.