अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के वर्नाबाड़ी चाय बागान में मजदूरों की समस्याओं का पता लगाने के लिए कालचीनी बीडीओ समेत प्रखंड प्रशासन के कई अधिकारियों ने गुरुवार को वर्नाबाड़ी चाय बागान का दौरा किया। वहीं कालचीनी बीडीओ और प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों ने चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना। अधिकारीयों ने बताया की बागान मजदूरों की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा।
Post Views: 0