मालदा। बीमारी की तकलीफ़ बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना मालदा थाने के मंगलबाड़ी के फुटानी मोड़ की है। मृतका का नाम झूमा दास (30) था। उसका पति पेशे से मजदूर है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर पड़ोसियों ने उसके दरवाजे पर कई बार आवाज लगाई, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा कि वह फंदे से लटक रही थी। लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है।
परिवार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले पांच वर्षों से वह सांस से संबंधित बीमारी से जूझ रही थी, जिसे बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली।
Post Views: 0