Home » शिक्षा » बीमार उच्च माध्यमिक की छात्रा की अस्पताल में ली गयी परीक्षा, दिनहाटा भेटागुड़ी चौपाथी हाई स्कूल की है छात्रा

बीमार उच्च माध्यमिक की छात्रा की अस्पताल में ली गयी परीक्षा, दिनहाटा भेटागुड़ी चौपाथी हाई स्कूल की है छात्रा

कूचबिहार। उच्च माध्यमिक में अंग्रेजी की परीक्षा के दिन बीमार पड़ने के बाद शर्मिला डे अमीन दिनहाटा अस्पताल में इलाजरत हालत में परीक्षा दी। वह दिनहाटा भेटागुड़ी चौपाथी हाई स्कूल की छात्रा है उसका परीक्षा केंद्र दिनहाटा पुटीमारी बालिका हाई. . .

कूचबिहार। उच्च माध्यमिक में अंग्रेजी की परीक्षा के दिन बीमार पड़ने के बाद शर्मिला डे अमीन दिनहाटा अस्पताल में इलाजरत हालत में परीक्षा दी। वह दिनहाटा भेटागुड़ी चौपाथी हाई स्कूल की छात्रा है उसका परीक्षा केंद्र दिनहाटा पुटीमारी बालिका हाई स्कूल है।
गुरुवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। गुरुवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इलाज के अलावा उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद के अधिकारियों ने अस्पताल में ही बच्ची की परीक्षा देने की व्यवस्था की।
शिक्षा संसद की सलाहकार समिति के सदस्य कार्तिक भौमिक ने कहा कि आज सुबह जब छात्रा अचानक बीमार पड़ी तो उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। मामले का पता चलते ही हमने अस्पताल में बच्ची की परीक्षा का इंतजाम कराया।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान