Home » खेल » बीसीसीआई का बड़ा फैसला : विश्व कप के लिए टीम इंडिया के एक और हेड कोच का किया ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

बीसीसीआई का बड़ा फैसला : विश्व कप के लिए टीम इंडिया के एक और हेड कोच का किया ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

मुंबई। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया था, जबकि टूर्नामेंट में मुख्य कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर एंड. . .

मुंबई। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया था, जबकि टूर्नामेंट में मुख्य कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर एंड कंपनी को सौंपी गई थी।
गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम का व्हाइट बॉल में प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा है और इसी के चलते बीसीसीआई ने उनपर भरोसा जताया है। लेकिन अब बीसीसीआई ने अचानक वर्ल्ड कप के लिए एक और हेड कोच की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने इस दिग्गज खिलाड़ी को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी टीम इंडिया की बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत के दिग्गज खिलाड़ी को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर सुनील जोशी है। उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम का हेड कोच बनाया गया है जो कि अंडर-19 विश्व कप 2026 में भारत की कोचिंग करेंगे।
जोशी को इससे पहले राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में इंडिया ए का हेड कोच बनाया गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन बेेहद शर्मनाक रहा है। जितेश की कप्तानी वाली इंडिया ए बिना खिताब जीते ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

युवाओं को खिताब दिलाएंगे जोशी

पूर्व ऑलराउंडर सुनील जोशी अपनी कोचिंग में युवा भारतीय टीम (Team India) को अंडर-19 विश्व कप 2026 का खिताब जिताना चाहेंगे। टूर्नामेंट में सुनील जोशी के मार्गदर्शन में आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू जैसे युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम