सिलीगुड़ी । एक दांताल हाथी संभवत सुबह की सैर पर निकला। हाथी ने बागडोगरा के बेंगडुगी आर्मी कैंप में इधर उधर घूमता हुआ नज़र आया। स्थानीय लोगों के अनुसार बागडोगरा जंगल से वह बाहर आया एवं सेना के शिविर का चक्कर लगाया और फिर से जंगल में चला गया। हाथी को मॉर्निंग वॉक करते हुए देख राहगीर प्रसन्न दिखे। आर्मी कैंप में हाथी घूमते समय काफी शांता दिख रहा था, जिससे दूर से देख कर लोग आनंदित हो रहे थे।
Post Views: 2