Home » पश्चिम बंगाल » बेंगलुरु से इलाज कर लौट रहे एक व्यक्ति की बागडोगरा एयरपोर्ट पर मौत  

बेंगलुरु से इलाज कर लौट रहे एक व्यक्ति की बागडोगरा एयरपोर्ट पर मौत  

सिलीगुड़ी। बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति की मौत होने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। बेंगलुरु से बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को लेकर बागडोगरा एयरपोर्ट इलाके में काफी तनाव देखा. . .

सिलीगुड़ी। बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति की मौत होने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। बेंगलुरु से बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को लेकर बागडोगरा एयरपोर्ट इलाके में काफी तनाव देखा जा रहा है। मृतक का नाम निरंजन सरकार ( 62)  है। वह मालदा का रहने वाला है।
बताया जाता है कि निरंजन सरकार मंगलवार की सुबह बेंगलुरु से इलाज कराकर बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरे। जब वह हवाईअड्डे से नीचे उतरे तो वे खुद को अस्वस्थ्य महसूस करने लगे । वे अचानक बेहोश हो गय। उन्हें तत्काल  बागडोगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी।

Web Stories
 
पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज