जालंधर। गढ़ा के फग्गू मोहल्ला में रहने वाले आर्मी मैन ने खुद ही अपने बेटी और दोहतों को किडनैप करवा लिया। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि 2009 में आर्मी मैन की बेटी से उसका प्रेम विवाह हुआ था लेकिन वह इस विवाह से खुश नहीं थे और घर तोड़ने के लिए उसकी पत्नी को किसी न किसी बात को लेकर भड़काते रहते थे। जब वह अपनी पत्नी व बेटे को मायके घर छोड़ कर आया तो उसके सास-ससुर ने दोनों को बिना उसकी इजाजत अज्ञात जगह पर भेज दिया जबकि पत्नी घर से लाखों का कैश और गहने भी साथ ले गई। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिस कारण पीड़ित व्यक्ति की पत्नी और उसके बेटे बारे कोई भी सुराग नहीं लग सका है।
पुलिस को दी शिकायत में विनोद कुमार पुत्र बनारसी लाल निवासी फगवाड़ी मोहल्ला ने बताया कि विवाह के बाद से उसके ससुराल वालों का परिवार में काफी दखल था। वह फिर भी अपनी बीमार साली और सास रेणू देवी का इलाज खुद की जेब से करता रहा। 2010 में उसके घर में बेटे आरव ने जन्म लिया जो इस समय 13 साल का है। विनोद का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी को उससे दूर करने के लिए कोई न कोई साजिश रचते रहते थे। उन्होंने उसकी पत्नी ममता को अपनी बातों में लगा कर बेटे आरव के स्कूल से उसका नाम कटवा दिया और मां बाप की जगह नाना चंदर बहादूर और नानी रेणू देवी का नाम लिखवा दिया।
इसी तरह आधार कार्ड से भी उसका नाम कटवा कर खुद का छपवा दिया व जन्म तारिख से भी छेड़खानी की। विनोद ने कहा कि 21 फरवरी 2022 को वह अपनी पत्नी और बेटे को मायके घर छोड़ कर आया था। कुछ दिन बाद जब उसने पत्नी के मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल बंद जाने लगा। उसने पत्नी के मायके घर जाकर देखा तो उसकी पत्नी व बेटा नहीं थे। काफी बार पूछने पर भी उसके सास-ससुर ने कुछ नहीं बताया। इस संबंधी उसने थाना सात में शिकायत भी दी लेकिन थाने में उसकी सास ने उसे जाति सूचक शब्द कहे।
सुनवाई न होने पर वह घर लौट आया और जब उसने अपना सामान देखा तो घर में से करीब डेढ़ लाख रुपए के गहने, बैंक खाते से 2 लाख रुपए और 50 हजार रुपए कैश गायब थे। पीड़ित विनोद ने इस संबंधी पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने कई बार विनोद के सास-ससुर को जांच के लिए बुलाया लेकिन वह पेश नहीं हुए। ऐसे में पुलिस ने विनोद के बयानों पर चंदर बहादूर और उसकी पत्नी रेणू देवी खिलाफ धारा 346, 465, 467, 471, 120 बी अधीन केस दर्ज कर लिया। इस संबंधी जब थाना सात के एडिशनल एस.एच.ओ. पवित्र सिंह ने कहा कि नामजद आरोपी अपने घरों से फरार हैं जिसके चलते पीड़ित की पत्नी और बच्चे के बारे कुछ पता नहीं लग रहा। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने लैवल पर भी दोनों की लोकेशन खंगालने में जुटी हुई है।
Comments are closed.