Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बैगन चोरी को लेकर विवाद, मालदा में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या की कोशिश

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। पड़ोसी की जमीन से बैगन चोरी की घटना को केंद्र कर दो भाइयों के विवाद हो गया। आरोप है कि इसी‌ को लेकर बड़े भाई को हथियार से मारकर हत्या की कोशिश की गई। बुधवार सुबह घटना वैष्णव नगर थाना के केताबपाड़ा इलाके में घटी। घायल व्यक्ति का नाम रकीब शेख (45) है, जबकि आरोपी साकिब शेख के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना के बाद से ही आऱोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर‌ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को इलाके के एक पड़ोसी की जमीन से बैगन चोरी हो गयी। इसके बाद ही मामले में दो भाइयों के शामिल होने को‌ लेकर गांव चर्चा शुरू हो गई। बुधवार सुबह आरोपी साकित शेख इलाके की एक चाय दुकान में चाय पीने गया, तो लोगों ने उससे कहा कि उसने पड़ोसी सद्दाम शेख की जमीन से बैगन चुराया है। यह बात उन्हें, उसके बड़े भाई रकीब ने ही कहीं है। इसके बाद ही शाकित शेख ने अपने बड़े भाई राकिब शेख के घर पर हमला बो‌ल दिया। इसके बाद दोनों भाइयों में बैगन चोरी बात को‌ लेकर बहस शुरू हो गई। हालांकि बड़े भाई राकिब ने उसे बताया कि उसने ऐसी बात नहीं कही है, लेकिन इसी बीच साकिब ने अपने बड़े भाई पर हंसुआ से हमला कर दिया। उसके गले पर हमला किया गया। गंभीर हालत में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है।
वैष्णव नगर थाने की पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है। पीड़ित परिवार ने उसके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.