कालिम्पोंग। नारद जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में मंगलवार को कालिम्पोंग में “नारद जयंती ” का पालन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में चंद्रमाया हाई स्कूल के शिक्षक श्याम दाहाल द्वारा कार्यक्रम के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण एक-एक करके अपना अपना परिचय देकर एक दूसरे से परिचित हुए। उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता लोकराज अग्रवाल एवं गीत डाब्लिंग उच्चतम विद्यालय के प्रधानाचार्य छोटेनडुप लेप्चा द्वारा महर्षि नारद मुनि की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्पण किया गया । इसके बाद उपस्थित अतिथियों ने भी महर्षि नारद मुनि के तस्वीर पर पुष्प अर्पण किया ।
सप्तश्री ज्ञानपीठ के हिंदी शिक्षक मुकेश कुमार ठाकुर ने स्वागत संबोधन एवं महर्षि नारद मुनि का संक्षिप्त परिचय रखा। कार्यक्रम में आमंत्रित पत्रकार बंधुओं, साहित्यकारों एवं शिक्षकगणों को लोकराज अग्रवाल एवं छोटेनडुप लेप्चा के कर कमलों द्वारा खादा पहना कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता समीर घोष ने आज के संदर्भ में पत्रकारिता एवं पत्रकार की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण भी अपना अपना विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम कालिम्पोंग में पहली बार हुआ है । वक्ताओं ने कहा महर्षि नारद ब्रह्मांड के पहले पत्रकार हैं जो सभी लोगों में स्वच्छंद विचरण करते हैं और तथ्यों के प्रति पूरी सत्य निष्ठा और वाकपटुता के साथ संबंधित व्यक्ति को समाचार देते हैं। इस अवसर पर कालिमपोंग के पत्रकारगण, शिक्षकगण एवं साहित्यकारगण को सम्मानित किया गया।