Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

‘ब्रह्मास्‍त्र’ निकली बमफाड़, चीन और कोरिया को पछाड़ बनी वर्ल्‍डवाइड नंबर-1

- Sponsored -

- Sponsored -


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ ने इतिहास रच दिया है। जिस दौर में बॉलीवुड फिल्‍में एक के बाद एक लगातार पिट रही है, इस फिल्‍म ने तीन दिनों में वर्ल्‍डवाइड 225 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। यही नहीं, देश में भी इस फिल्‍म ने तीन दिनों के अपने फर्स्‍ट वीकेंड में 122.58 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इसमें से सिर्फ हिंदी वर्जन में फिल्‍म की कमाई 111.50 करोड़ रुपये है। टिकट ख‍िड़की पर ‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बोलबाला न सिर्फ देश में, बल्‍क‍ि विदेशों में भी है। बीते दो साल में यह तीसरी भारतीय फिल्‍म है, जिसने विदेशों में भी बॉक्‍स ऑफि‍स पर टॉप चार्ट्स में कब्‍जा कर लिया है। अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्‍त्र’ इस मायने में तारीफ के काबिल है कि इसने तीन दिनों में विदेशी बॉक्‍स ऑफिस पर भी 100 करोड़ रुपये से अध‍िक का कारोबार कर लिया है।
जूनियर एनटीआर और राम चरण की ‘RRR’ और थलपति विजय की ‘मास्‍टर’ के बाद बीते दो साल में यह कारनामा करने वाली यह तीसरी भारतीय फिल्‍म है। जबकि ऐसा करने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्‍म है। ‘ब्रह्मास्‍त्र’ ने तीन दिनों में वर्ल्‍डवाइड 225 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। इसमें से 122.58 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्‍स ऑफिस से हैं। यानी विदेशों में इस फिल्‍म ने फर्स्‍ट वीकेंड में 102.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। खास बात यह है कि इसमें से भी करीब 37 करोड़ रुपये इसने सिर्फ उत्तरी अमेरिका से कमाए हैं। ‘ब्रह्मास्‍त्र’ भारत में जहां 5000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है, वहीं विदेशों में भी इसे 3000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया है।
चीन और कोरिया की फिल्‍मों को पछाड़ा
ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर अब ‘ब्रह्मास्‍त्र’ बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्‍मों में सबसे ऊपर टॉप पर आ गई है। इस मायथोलॉजिकल, साइंटिफिक फिक्‍शन फिल्‍म ने तीन दिनों में कमाई के मामले में चीन की ‘गिव मी फाइव’ और ‘कॉन्‍फ‍िडेंश‍ियल असाइनमेंट 2: इंटरनैशनल’ को पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं, ‘ब्रह्मास्त्र’ संयुक्त अरब अमीरात में भी इस वीकेंड में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में यह लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर है। जबकि मलेशिया और ब्रिटेन में यह तीसरे स्थान पर है।
ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफिस पर 9-11 सितंबर को सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍में-
ब्रह्मास्‍त्र: पार्ट 1 श‍िवा – 225.00 करोड़ रुपये
गिव मी फाइव – 171.00 करोड़ रुपये
कॉन्‍फ‍िडेंश‍ियल एसाइनमेंट: इंटरनैशनल – 155.11 करोड़ रुपये
बारबेरियन – 83.55 करोड़ रुपये
बुलेट ट्रेन – 71.21 करोड़ रुपये
मिनियन्‍स: द राइज ऑफ ग्रु – 59.28 करोड़ रुपये
टॉप गन: मेवरिक – 55.70 करोड़ रुपये
डीसी लीग ऑफ सुपर पेट्स – 43.76 करोड़ रुपये
न्‍यू गॉड्स: यंग जियान – 41.77 करोड़ रुपये
हीरो – 39.78 करोड़ रुपये

‘ब्रह्मास्‍त्र’ का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन
पहला दिन, शुक्रवार: 75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार: 85 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार: 65 करोड़ रुपये
कुल कमाई: 225 करोड़ रुपये

भारत में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (सभी 5 भाषाओं में)
पहला दिन, शुक्रवार: 36.42 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार: 41.36 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार: 44.8 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 122.58 करोड़ रुपये

भारत में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन (हिंदी वर्जन से)
पहला दिन, शुक्रवार: 32 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार: 38 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार: 41.5 करोड़ रुपये
कुल कमाई-111.5 करोड़ रुपये


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.