मालदा। गुप्त जानकारी के आधार पर मालदा के हरिश्चंद्रपुर के एक आम बागान से 65 ग्राम ब्राउन शुगर सहित एक युवक को हरिश्चंद्रपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका नाम हबीबपुर उर्फ हबी (38) है।
पुलिस ने बताया कि गुप्त जानकारी मिली थी हरिश्चंद्रपुर के वाइसा आमबागान में हबीबपुर नामक वह युवक ब्राउन शुगर की सप्लाई करने आ रहा है। खबर पाकर आमबागान में पुलिस पहुंची और युवक को पकड़ लिया। उसके पास से 65 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। उसकी कीमत दो लाख रुपए बताई गई है।
हरिश्चंद्र पुर थाने के आईसी संजय कुमार दास ने बताया कि गुप्त जानकारी के बाद अभियान चला कर युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास 65 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई है।
Comments are closed.