नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मुकाबले में बुरी तरह से रौंद दिया है और 3 दिन के अंदर ही मुकाबले को समाप्त कर दिया है। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया की पारी की हार से सीरीज में भारत के पक्ष में जो लय बनी वो दिल्ली के टेस्ट मैच में भी दिखाई दी जबकि कंगारू टीम एक समय अरुण जेटली स्टेडियम में वापसी करती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन तीसरे दिन उन्होंने बल्लेबाजी में इतनी भयानक परफॉर्मेंस दी कि अब वे शायद ही इस श्रंखला में कोई टेस्ट मुकाबला जीतने की सोच सकते हैं।
ब्रेट ली को अभी भी उम्मीद है
लेकिन आस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज रह चुके ब्रेट ली को अभी भी उम्मीद है और उन्होंने रोहित शर्मा एंड कंपनी को बड़ी चेतावनी भी जारी की है और कहा है कि अभी भी इस टीम में संभावनाएं मौजूद हैं और भारत को एक बड़े खतरे से सावधान रहना चाहिए। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए ब्रेट ली ने नई खिलाड़ी टॉड मर्फी ( Todd Murphy) की तारीफ की जो अभी तक इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र पॉजिटिव फैक्टर रहे हैं। हालांकि वे दूसरे टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन नागपुर में उन्होंने डब्बू करते हुए पहली पारी में भारत के खिलाफ 7 विकेट हासिल किए थे।
भारतीय टीम को चेताया
ब्रेट ली को लगता है कि दिग्गज नाथन लियोन के उत्तराधिकारी की खोज कहीं ना कहीं पूरी हो गई है क्योंकि टॉड मर्फी इस काम को संभालने के लिए बिल्कुल सही है। ब्रेट ली ने कहा, लियोन के बाद कौन आएगा? अगर आप देखे तो 22 साल के सुपरस्टार टॉड मर्फी में वह संभावना दिखाई देती है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया बड़े अंतर से हारा लेकिन उस मुकाबले में नोटिस किए जाने वाले खिलाड़ी टॉड मर्फी थे। ली ने भारतीय टीम को चेताते हुए यह भी कहा कि टॉड मर्फी ने विराट कोहली. चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को आउट किया था।
टॉड मर्फी का संभावित खतरा!
ली ने कहा, उस मुकाबले में केवल एक ही पारी ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी की थी और वहां पर टॉड मर्फी ने 124 रन देकर सात विकेट लिए थे इनमें से पांच विकेट केएल राहुल, रवि अश्विन, पुजारा, विराट कोहली और रवि जडेजा के थे। उन्होंने अपने परिवार की मौजूदगी में नागपुर में यह काम किया और मुझे लगता है कि वह भारतीय परिस्थिति को और सही तरह से खेल पाएंगे।
भारत आपको इस खिलाड़ी से सावधान रहने की जरूरत है
ली ने भारत के लिए वार्निंग भी जारी की और कहा कि इस युवा स्पिनर पर नजर बनाए रखें क्योंकि इस खिलाड़ी में काफी दम है। ब्रेट ली कहते हैं की, काफी सीरीज अभी बाकी है। देखते हैं कि हम इसमें क्या हासिल कर पाते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए मैं वास्तव में चाहता हूं कि मर्फी के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बस एक बेहतरीन शुरुआत है और उनके सामने एक बहुत बड़ा करियर खड़ा है। तो भारत आपको इस खिलाड़ी से सावधान देने की जरूरत है।
Comments are closed.