यूनिवर्सटीवी डेस्क। सारा अली खान अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती है। उनकी हर अदा फैन्स को दीवाना बना देती है। इसी बीच दिल्ली में आयोजित एक फैशन इवेंट में रैंप वॉक करते सारा की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में सारा ब्लैक ब्रालेट और ब्लैजर पहने रैंप पर चलती नजर आ रही हैं। हालांकि, रैंप पर उनकी चाल देखकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लताड़ लगा रहे है। कई इंटरनेट यूजर्स ने उनके रैंप वॉक को अजीब और घटिया बता रहे हैं और उनको अपनी सौतेली मां करीना कपूर से रैंप पर वॉक करने के लिए सीखने की सलाह दे रहे हैं।
सारा अली खान के रैंप वॉक पर भद्दे कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सारा अली खान के वीडियो में देखा जा सकता है कि है वह रैंप पर आत्मविश्वास के साथ चल रही है, लेकिन नेटिजन्स को वह अनाड़ी लगी। छोटे बालों में सारा ने ब्लैक हील्स के साथ स्टाइलिश पैंटसूट पहना था। कम से कम एक्सेसरीज के साथ उनका मेकअप शानदार दिख रहा था। हालांकि, फिर भी उन्हें भद्दे कमेंट मिले। एक ने लिखा- सारा खान बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और ना वॉक अच्छी थी….लेकिन ये स्टार इसलिए हैं इन्हें सब पसंद करते हैं…मेरी कैटवॉक इसे बहुत ही ज्यादा अच्छी है। सारा को एक को ब्रालेट में देखकर लिखा- तुम कबसे उर्फी बनने लगी। एक ने ताना मारते हुए लिखा- किसने कहा सुपरस्टार, पहले एक्टिंग तो सीख लो। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- ये मॉडल नहीं है, वो नहीं जानती कि रनवे पर कैसे चलना है, फिर उसे शो स्टॉपर के रूप में क्यों चुना गया?
लंबे समय से स्क्रीन से गायब सारा अली खान
आपको बता दें कि सारा अली खान पिछले साल आई फिल्म अतरंगी रे में नजर आई थी, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष थे। खबरों की मानें तो हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ये वतन मेरे वतन की शूटिंग पूरी की है। ये फिल्म साल 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित है, जिसमें सारा उषा मेहता की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जोकि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर थीं। ये फिल्म सिनेमाघरों की बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम टाइम पर रिलीज होगी।
– बात सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की करें तो वह मेट्रो इन दिनों में भी नजर आएंगी। अनुराग बसु की इस फिल्म में सारा के साथ आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं। इसके अलावा वह विक्की कौशल के साथ भी एक फिल्म में दिखेंगी, जिसका नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है।
Comments are closed.