Home » पश्चिम बंगाल » बड़ी दुर्घटना टली, तीस्ता नदी में गिरने से बाल बाल बची लॉरी, टायर फटने के बाद पुल की रेलिंग में अटकी गाड़ी

बड़ी दुर्घटना टली, तीस्ता नदी में गिरने से बाल बाल बची लॉरी, टायर फटने के बाद पुल की रेलिंग में अटकी गाड़ी

जलपाईगुड़ी। आटे से लदी एक लॉरी तीस्ता नदी में गिरने से बाल-बाल बच गई। शनिवार तड़के सुबह जलपाईगुड़ी तीस्ता पुल पर अचानक एक लॉरी के आगे का टायर फट गया और और लॉरी सड़क पर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया. . .

जलपाईगुड़ी। आटे से लदी एक लॉरी तीस्ता नदी में गिरने से बाल-बाल बच गई। शनिवार तड़के सुबह जलपाईगुड़ी तीस्ता पुल पर अचानक एक लॉरी के आगे का टायर फट गया और और लॉरी सड़क पर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया असम जाते समय जलपाईगुड़ी के तीस्ता पुल पर अचानक लॉरी का आगे का पहिया फट गया और लॉरी पलट कर पुल की रेलिंग पर जा अटकी। दूसरी ओर लॉरी चालक ने कहा कि पुलिस के तुरंत घटनास्थल पर आने के कारण कोई सामान नहीं लूटा जा सका। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।