मालदा। अगर आपके घर में बच्चे हैं और अगर सभी शैतान हैं तो लड़ाईयां होना स्वभाविक है। हालाँकि हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके सामने उनके बच्चे कभी न झगड़ें लेकिन ऐसा होता नहीं है। बच्चों के बीच झगड़े होना स्वभाविक है और भाई-बहन के बीच तो रिश्ता ही प्यार और तकरार का होता है। बच्चों के बीच होने वाले झगड़े न सिर्फ खुद उनके लिए बल्कि माता-पिता के लिए भी परेशानी खड़े करते हैं, क्योंकि लेकिन कभी कभी यह झगड़ा जानलेवा भी साबित हो जाता है। ऐसी ही एक घटना मालदा जिले के इटाहार थाने के बेलडांगा इलाके में हुई है।
यहाँ भाई के साथ से विवाद के चलते आठवीं कक्षा की छात्रा बहन ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित बहन का नाम प्रियंका मोदी (14) है। वहीं 9 साल का भाई शुभंकर चौथी कक्षा का छात्र है।
शुक्रवार की रात भाई-बहन में कहासुनी हो गई। भाई ने बहन की पढ़ने की किताबें पास के तालाब में ले जाकर फेंक दी। भाई की इस शरारत से नाराज होकर दीदी ने खेतों में डालने वाला कीटनाशक पी लिया। गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां हालत बिगड़ती देख बेहतर इलाज के लिए उन्हें देर रात मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कराया गया।