सिलीगुड़ी। गठबंधन नहीं, जिन सीटों पर हमारे उम्मीदवार नहीं हैं वह सीट भाजपा-तृणमूल को हराने वाले के लिए खाली रखी गई है। ये बातें शनिवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे वामो नेता औरमाकपा के महासचिव सूर्यकांत मिश्र ने कहीं। अनिल विश्वास भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह शनिवार को ही कोलकाता वापस लौट जाएंगे।
उन्होंने कोलकाता नगरनिगम चुनाव के लिए जारी प्रत्याशियों की सूची को लेकर कहा कि कांग्रेस या आईएस एफ प्रत्याशी दे ही सकते हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि जिन सीटों पर हमनें उम्मीदवार नहीं उतारा है, वहां किसी ऐसे दल का प्रत्याशी उतरे जो भाजपा और तृणमूल को हराने की क्षमता रखता हो। हमारा लक्ष्य भाजपा को मात देना है। हालांकि अगर कोई प्रत्याशी नहीं देता है तो कितने दिन इंतजार किया जायेगा, इस बारे उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम और महकमा परिषद के चुनाव को लेकर वामों ने बार-बार अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
Comments are closed.