जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में चुनाव आचार संहिता उल्लघंन करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस की नेत्री महुआ गोप पर लगा है। गुरुवार रात जलपाईगुड़ी के वार्ड 19 में सरकार द्वारा अधिग्रहित इंग्लिश मीडियम के प्राथमिक विद्यालय में फ्लैग और फेस्टून लगा कर जिला तृणमूल अध्यक्ष महुआ गोप ने सभा की। इस दौरान जलपाईगुड़ी के तृणमूल विधायक डाक्टर प्रदीप कुमार वर्मा सहित अन्य तृणमूल नेता उपस्थित थे। भाजपा ने महुआ गोप पर चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन का आरोप लगाया है। इधर तृणमूल ने कहा कि हमने स्कूल का इस्तेमाल किया ही नहीं है। यह उनकी पूर्व निर्धारित सभा थी।
Comments are closed.